अजमेर. राजस्थान में बाल विवाह के रोकथान के लिए तमाम हिदायतों और दावों के (Viral Videos Of Child Marriages in Pushkar) बीच आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां जारी हैं. अजमेर संभाग में आखा तीज पर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के अंधेरे में कई बाल विवाह हुए. इससे जुड़े दो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुष्कर क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में 5 नाबालिग जोड़ों का (Child Marriages on Akha Teej 2022) बाल विवाह होता दिखाई दे रहा है. पड़ताल में बाल विवाह का आयोजन एक गांव में होना बताया जा रहा है. जबकि एक नाबालिग की बारात देवनगर से आना बताया जा रहा है.
सामूहिक बाल विवाह के Viral Video पढ़ें- आखा तीज पर राजस्थान में होते हैं सर्वाधिक बाल विवाह, तीन साल में 1216 मामले सामने आए
पुष्कर थाने में देवनगर बीट कांस्टेबल विजय सिंह ने देवनगर के एक व्यक्ति के खिलाफ बाल विवाह करवाने की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है कि 3 मई को आरोपी ने अपने नाबालिग बेटे का विवाह नाबालिग लड़की से करवाया है. पुष्कर पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट और वायरल वीडियो के बारे में जांच कर रही है. वहीं दूसरा वीडियो भी (Child Marriages In Rajasthan) अजमेर संभाग क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें एक नाबालिग जोड़े का विवाह करवाया जा रहा है. नाबालिग लड़का और लड़की इतने छोटे है कि एक व्यक्ति उन्हें पकड़कर फेरे लगवा रहा है. इस बाल विवाह में दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं. हालांकि बाल विवाह के दूसरे वीडियो की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है. जारी वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
disclaimer: बाल विवाह गैर कानूनी है. ईटीवी भारत बाल विवाह का समर्थन नहीं करता है.