राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास RAC के जवान से मारपीट, वीडियो वायरल - क्राइम न्यूज़

अजमेर में एक आरएसी के जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपुष्ट तौर पर बताया जा रहा है कि जवान नशे में था. इसलिए गुस्साए जायरीनों ने जवान के साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच कर रही है.

Ajmer News, Viral Video, जवान से मारपीट, आरएसी का जवान
अजमेर में आरएसी के जवान के साथ मारपीट

By

Published : Nov 13, 2020, 1:04 PM IST

अजमेर.विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार सुबह एक जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वीडियो भी दरगाह के पास का ही बताया जा रहा है और इसमें दिख रहे लोग जायरीन लग रहे. वे लोग जवान के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

अजमेर में आरएसी के जवान के साथ मारपीट

पढ़ें:अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर कैदी की हुई संदिग्ध मौत

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहा जवान आरएसी का है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अपुष्ट तौर पर ये भी बताया जा रहा है कि जवान नशे में था. इसलिए गुस्साए जायरीनों ने जवान के साथ मारपीट की.

पढ़ें:भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले महिला और उसके बाद दो युवकों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल हुए थे. अब एक जवान के साथ भी मारपीट हुई है. नए मामले वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. वहीं, इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details