राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहलू खान प्रकरण पर बोले अजमेर गरीब नवाज की दरगाह के खादिम चिश्ती, कहा- मुस्लिमों के साथ हो रहा है अत्याचार - Khwaja Garib Nawaz Dargah

अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खादिम ने भड़काने के लिए कई बड़ी बाते कही हैं. वहीं रविवार को उन्होंने इस वीडियो पर सफाई भी दी.

अजमेर न्यूज, वीडियो वायरल, ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह , खादिम सरवर चिश्ती का बयान, Ajmer news, video viral, Khwaja Garib Nawaz Dargah, statement of Khadim Sarwar Chishti,

By

Published : Aug 18, 2019, 8:51 PM IST

अजमेर.धार्मिक नगरी अजमेर में एक खादिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खादिम सैयद सरवर चिश्ती की ओर से कई बड़े बयान दिए गए हैं. खादिम सैयद सरवर चिस्ती ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की अंजुमन कमेटी का सचिव भी रह चूका है. बता दें कि यह वीडियो 12 मिनट का है.

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के एक खादिम सरवर चिश्ती की वीडियो वायरल

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता, विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंगदल और आरएसएस को लेकर टिपणी की गई है.वहीं वीडियो में पहलू खान के मामले को लेकर भी कई बड़ी बाते कही गयी हैं. वहीं देश के कश्मीर मुद्दे, तीन तलाक और बम धमाकों को लेकर भी टिप्पणी की गई है.

खादिम ने वीडियो में कहा है कि ये भारत देश में क्या हो रहा है. पहलु खान के मामले में 6 मुजरिमों को बरी क्यों कर दिया गया. अगर उन लोगों ने उसे नहीं मारा था तो क्या आसमान से भुत प्रेतों ने पहलू खान को मारा. पहलू खान के टाइम स्टेटमेंट पर मेडिकल अधिकारी ने हस्ताक्षर नहीं किया.

यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट...पलवल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

वहीं कई लोगों की प्रतिक्रिया है कि खादिम सरवर चिश्ती इस तरह के बयान देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कर रहे हैं .फिलहाल इस वीडियो को लेकर दरगाह के खादिम और अंजुमन के पूर्व सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि देश के विषेश समुदाय के लिए आवाज को बुलंद करना कोई गलत नहीं है. जबकि जो देश में चल रहा है उसी के तहत उन्होंने अपनी बात जनता के बीच में रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details