अजमेर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के लाठी-सरिए और लात-घूंसो से एक लड़के को पीट रहे हैं. यह वीडियो अजमेर के आनासागर चौपाटी का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा लड़का रोहित है. जिसने पुलिस में अपने साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
अजमेर में मारपीट का वीडियो वायरल क्या है पूरा माजरा...
बोराज निवासी रोहित बागले ने क्रिश्चयन गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिवाली की रात वो अपने दोस्तों जय और भरत के साथ चौपाटी घूमने गया था. इस दौरान मामूली कहासुनी को लेकर रितेश और उसके साथ के लड़कों ने सरिए और लाठी से उनपर हमला कर दिया. रोहित ने बताया कि उसको काफी चोटें आई थी और उसके दोस्तों ने उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:जयपुर में 2000 किलो नकली पनीर और 400 किलोग्राम क्रीम जब्त
डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि रोहित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित रोहित आरोपियों के बारे में भी नहीं जानता. वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी 3 वीडियो दरगाह क्षेत्र के पास के वायरल हो चुके हैं. जबकि एक क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल हुआ था. एक वीडियो तो पुलिस वाले के साथ मारपीट की जा रही थी. लगातार वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो ने अजमेर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.