केकड़ी (अजमेर). कस्बे के बघेरा में प्रभावशाली लोगों की और से श्मशान के रास्ते में दीवार बनाकर अतिक्रमण करने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सोमवार को टोड़ा-केकड़ी मार्ग को जाम कर दिया.
श्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम - Rajasthan
अजमेर जिले के केकड़ी कस्बे में कुछ प्रभावशाली लोगों की ओर से श्मशान के रास्ते में दीवार बनाकर अतिक्रमण करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को टोड़ा-केकड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया...
जानकारी के मुताबिक कस्बे मे श्मशान के रास्ते पर प्रभावशाली लोगों ने रातों रात पत्थरों से दीवार चुनकर रास्ता रोक दिया. इसकी जानकारी सुबह जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भड़क उठे. आक्रोशित ग्रामीणों ने केकड़ी-टोडा मार्ग पर पत्थरों व कांटो की बाड़ लगाकर जाम लगा दिया. जाम लगाकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे. जाम के चलते वाहनों की कतारें लग गई. वहीं कई वाहन चालको ने अन्य मार्गो का सहारा लिया. उधर सूचना मिलते ही केकड़ी थाने से एसआई राजूराम काला, एएसआई हजारी लाल, केदार मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया . लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण को हटाने की मांग पर अड़े रहे. इस पर मौके पर ही पटवारी को बुलाया गया. पटवारी ने मौके पर राजस्व रिकॉर्ड की जांच की. जिसमे श्मशान मार्ग का रास्ता सही पाये जाने पर मौके पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही प्रशासन ने अतिक्रमणकारी को तीन महिने में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. करीब चार घंटे तक जाम लगने से आने-जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.