भिनाय (अजमेर).पंचायत परिसीमन को लेकर अब धीरे-धीरे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस विरोध में अब महिलाएं भी सड़को पर उतर कर इस परिसीमन का विरोध कर रही हैं. दरअसल, सरकार ने ग्राम पंचायतों से जुड़े कई गांवों को अलग-अलग पंचायतों में जोड़ने के काम शुरू करने के आदेश दिए हैं. लेकिन सरकार का आदेश जारी करते ही लोग इसके विरोध में आ गए.
जहां एक तरफ भिनाय पंचायत समिति के छछुंदरा, धातोल और सोबड़ी ग्राम पंचायतों से दौलतपुरा, गोरधनपुरा, हीरापुरा, गांव को दूसरी पंचायत से जोड़ दिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ दौलतपुरा, गोरवधनपुरा और झबरकीया को एकलसिहा में हीरापुरा ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया है. जिसके विरोध में शुक्रवार को दौलतपुरा, गोरधनपुरा, हीरापुरा और झबरकीया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.