राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्रामीणों का हल्लाबोल : अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायत के चुनाव कराने की मांग - Protests held at Headquarters

अजमेर में ग्राम पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए नामांकन सोमवार को भरे जा रहे है. द्वितीय चरण को लेकर 22 जनवरी को मतदान है. वहीं अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव पर रोक लगने से ग्रामीणों में चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. चुनाव करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news,  अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति, Ajmer Rural Panchayat Samiti, 30 ग्राम पंचायत,   मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन,
ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 20, 2020, 2:59 PM IST

अजमेर. अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के चुनाव प्रथम चरण में होने थे. बाकायदा इसके लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल किये थे, लेकिन चुनाव स्थगित होने से उम्मीदवारों में संशय की स्थिति बनी हुई है. कई ग्राम पंचायतों में उम्मीदवार इस उम्मीद से अपना प्रचार प्रसार जारी रखे हुए हैं कि जल्द ही चुनाव की तिथि चुनाव आयोग जारी करेगा.

ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

बता दें कि अब तृतीय चरण के नामांकन भी भरे जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के साथ ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध स्वरूप ग्रामीण जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने बैठ गए. राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और राज्य निर्वाचन आयोग से अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने की मांग की.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रथम चरण में अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायतों के चुनाव होने थे. उम्मीदवारों ने नामांकन भी भर दिए, चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने की वजह से उम्मीदवारों के खर्चे बढ़ रहे हैं. वहीं चुनाव नहीं होने की स्थिति में गांव में विकास कार्य ठप पड़ गया है. मनरेगा के काम अटके हुए हैं. काम नहीं मिलने की वजह से गरीब तबके के लोगों को शहर में रोजगार के लिए आना पड़ रहा है.

पढ़ें- मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए खदेड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी सुरेश सिंधी को अपना ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details