राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः विजय सिंह सुसाइड केस में रावणा राजपूत समाज ने प्रशासन को चेताया, दिया 15 दिन का अल्टीमेटम - ajmer news

अजमेर के किशनगढ़ में ब्याज खोरों से परेशान होकर युवक के सुसाइड करने के मामले में रावणा राजपूत समाज सड़कों पर उतर गया है. बुधवार को समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस को 15 दिन में कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

अजमेर न्यूज, ajmer news
किशनगढ़ के युवक का सुसाइड मामला गरमाया

By

Published : Mar 4, 2020, 7:35 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ कस्बे में ब्याज खोरों का ज्यादतियों के शिकार विजय सिंह के सुसाइड करने का मामला गरमा गया है. युवक की मौत से रावणा राजपूत समाज उद्वेलित है. जहां बुधवार को समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में ब्याज खोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों रावण राजपूत समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

किशनगढ़ के युवक का सुसाइड मामला गरमाया
जिला परिषद के सामने जुटे जिले भर से समाज के लोग के लोगों के साथ मृतक परिजन भी साथ थे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में मृतक की पत्नी और दो छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो अपने पिता की तस्वीर लेकर उनकी मौत का न्याय मांगने पहुंचे थे. उनकी पत्नी कविता ने बताया कि उसके पति का किसी से कोई झगड़ा नहीं था वो सबसे हंसकर मिलते थे. उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला कि राकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा पैसे की लेन देन को लेकर उन्हें डरा धमकाते थे. जबकि, उन्होंने कभी परिवार को नहीं बताया.

पढ़ेंःसमाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर का आयोजन, पेंशन चालू कराने के फॉर्म जमा हुए

कविता ने बताया कि आरोपियों की ज्यादतियों के चलते उनके पति ने सुसाइड किया है. सुसाइड नोट पुलिस के पास है, जिसमें उन्होंने आरोपियों के बारे में लिखा है. थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने बताया कि आरोपी राकेश शर्मा यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है. किशनगढ़ पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सोडाला ने चेतावनी दी है कि 15 दिन में यदि पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो रावणा राजपूत समाज बड़ा आंदोलन करेगा.सोडाला ने यह भी कहा कि रावणा राजपूत समाज की ताकत को सरकार हल्के में लेने की कोशिश ना करें.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया

फिलहाल, पुलिस ने 15 दिन में कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच और दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन परिजनों और रावणा राजपूत समाज को दिया है. एएसपी सिटी सुनील ने बताया कि अधिकांश ऐसे मामलों में पुलिस को पहले सूचना नहीं दी जाती है.

उन्होंने बताया कि यदि पहले ही सूचना दी जाती तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि 15 दिन में मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details