राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Video Photography banned in Ajmer Dargah : दरगाह में वीडियो बनाने वाली युवती ने ईमेल के जरिए मांगी माफी, फोटो और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध

अजमेर दरगाह शरीफ में बढ़ती फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को रोकने के लिए मोबाइल और कैमरे के जरिये होने वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध (Video Photography banned in Ajmer Dargah) लगाया है. दरगाह में वीडियो बनाने वाली युवती ने ईमेल के जरिए माफी मांगी है.

Ajmer dargah viral video
Ajmer dargah viral video

By

Published : Jan 14, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 2:57 PM IST

अजमेर. अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिम्नाटिक्स का वीडियो बनाने वाली युवती ने दरगाह कमेटी को माफी नामा ईमेल किया है. इसके बाद दरगाह कमेटी ने भी शिकायत वापस ले ली. इसके साथ दरगाह परिसर में वीडियो और फोटोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज (Khwaja Moinuddin Chisti Dargah) की प्रबन्ध समिति दरगाह कमेटी की ओर से 14 जनवरी को बड़ा निर्णय लिया गया है. दरगाह शरीफ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को रोकने के लिए मोबाइल और कैमरे पर प्रतिबंध (Video Photography banned in Ajmer Dargah ) लगाया है.

दरगाह परिसर में वीडियो और तस्वीरों पर प्रतिबन्ध

दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया की पिछले कुछ समय से मोबाइल उपभोक्ता दरगाह शरीफ में वीडियो और फोटो खिंचवा कर वायरल कर रहे हैं. अपने शौक, प्रसिद्धि को लेकर बनाए गए इन वीडियो और तस्वीरों के जरीये दरगाह की प्रतिष्ठा, आदर, सम्मान और व्यवस्था को अघात पहुंचता है. इन्ही विषयों को देखते हुए दरगाह कमेटी ने इसे प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया है. आमजन में इसकी जानकारी के लिए दरगाह शरीफ में बैनर लगाए जाएंगे. साथ ही माईक के जरिये अपील भी की जाएगी. खादिमों की दोनों संस्था अंजुमन को पत्र लिख कर सहयोग की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें - अजमेर दरगाह का 810वां सालाना उर्स: कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक, कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने पर हुई चर्चा

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे युवती बैक फ्लिप करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में दरगाह का गुम्बन्द साफ नजर आ रहा है. यह वीडियो दरगाह परिसर में शाहजानी मस्जिद में शूट किया गया है. दरगाह कमेटी की ओर से वायरल वीडियो के संदर्भ में दरगाह थाने में शिकायत दी थी. जिसमें वायरल वीडियो से धार्मिक भावना आहत होने का हवाला दिया था.

यह भी पढ़ें - अजमेर दरगाह के विकास कार्यों को लेकर बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

युवती ने मांगी माफी

शाहजहांनी मस्जिद में जिम्नास्टिक स्टेप के वायरल वीडियो से चर्चा में आई युवती ने ई-मेल के जरिये माफी मांगी है. अपने क्षमायाचना पत्र में युवती ने ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अपनी गहरी आस्था और आदर का उल्लेख करते हुए, किसी भी जाति, धर्म या समुदाय को आघात नहीं पहुंचाने का उल्लेख किया है. इसके साथ ही वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से हटाने की बात कही है. युवती की ओर से प्राप्त ई-मेल पर दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने भी युवती को माफ करने का निर्णय लिया. साथ ही हिदायत दी की भविष्य में आदर और सम्मान वाले किसी भी स्थान पर इस तरह से कोई वीडीयो या फोटोग्राफी नहीं करवाए.

Last Updated : Jan 15, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details