अजमेर.विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास एक युवक द्वारा महिला के बाल खींच कर ले जाने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद दरगाह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी तक वीडियो में नजर आने वाली महिला ने पुलिस को किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है.
एक ओर राजस्थान पुलिस 'आवाज' कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी ओर अजमेर दरगाह के पास एक महिला के बाल खींच कर ले जाते युवक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उक्त युवक महिला को खरी-खोटी सुनाते हुए मारपीट कर रहा है और उसे खींचकर ले जा रहा है. इसके बावजूद पीड़ित महिला ने अब तक पुलिस को किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है. इससे यह साफ हो गया कि पुलिस का आवाज अभियान कितना कारगर सिद्ध हो रहा है.