राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा के दर के पास महिला से अभद्रता, बाल खींच कर ले जाते युवक का Video Viral

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अजमेर शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक एक महिला का बाल खींच कर ले जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच में जुटी है.

Ajmer Viral Video, Ajmer news
अजमेर महिला को बाल से खींचने का मामला

By

Published : Nov 6, 2020, 3:23 PM IST

अजमेर.विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास एक युवक द्वारा महिला के बाल खींच कर ले जाने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद दरगाह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी तक वीडियो में नजर आने वाली महिला ने पुलिस को किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है.

महिला से दुर्व्यहार का वीडियो वायरल

एक ओर राजस्थान पुलिस 'आवाज' कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी ओर अजमेर दरगाह के पास एक महिला के बाल खींच कर ले जाते युवक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उक्त युवक महिला को खरी-खोटी सुनाते हुए मारपीट कर रहा है और उसे खींचकर ले जा रहा है. इसके बावजूद पीड़ित महिला ने अब तक पुलिस को किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है. इससे यह साफ हो गया कि पुलिस का आवाज अभियान कितना कारगर सिद्ध हो रहा है.

यह भी पढ़ें.जयपुर में घूसखोर अधिकारी के घर से बरामद हुआ करीब 48 लाख रुपये कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

यह वीडियो के बारे में थाना अधिकारी रविंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें भी जानकारी मिली है. वह वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक और पीड़िता के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. इस वीडियो के संबंध में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी कहा जा रहा है कि पर्स चोरी को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ था. उक्त युवक महिला के बाल खींच कर थाने ले जाने की बात कर रहा है. युवक के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपनी पत्नी के साथ दरगाह जियारत के लिए आया था और जियारत का लौटने के दौरान ही पर्स चोरी की घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details