अजमेर. प्रदेश में भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत की समस्या सामने आ रही है. अपने सूखते हलक को तर करने के लिए लोग टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई पूरी करवा रहे हैं. लेकिन अजमेर शहर में पुलिस महकमे के जवान टैंकरों को दरगाह क्षेत्र में एंट्री देने की एवज में अवैध वसूली कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. खाकी को शर्मसार करने वाले वीडियो में दरगाह थाना के दो कांस्टेबल टैंकर चालकों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं.
अजमेर में अवैध वसूली करती पुलिस का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, कांस्टेबल और सिपाही निलंबित - पुलिस
अजमेर में पानी के टैंकरों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दरगाह बाजार में पानी के टैंकरों को एंट्री देने के एवज में पुलिस कर्मी पैसे वसूल रहे हैं. अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
दरगाह क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते लोग टैंकरों से पानी की सप्लाई पूरी करवा रहे हैं. लेकिन इसका फायदा पुलिस उठा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरगाह बाजार में एंट्री देने के एवज में पैसा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि दरगाह क्षेत्र में करीब 200 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है और एक टैंकर को बाजार में एंट्री देने के लिए पुलिसकर्मी करीब 200 रुपए लेते हैं. ऐसे में दिनभर में लगभग 40 हजार की अवैध वसूली की जाती है और एक महीने की गिनती लाखों में पहुंचती है. अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल व सिपाही को निलंबित कर दिया है.