अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में साधु के वेश में नजर आ रहे एक शख्स का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर तथाकथित विवादित टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने इस संबंध में दरगाह थाना में रिपोर्ट दी है.
दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार दरगाह के नाजिम अशफाक हुसैन ने लिखित रिपोर्ट और वीडियो थाने में पेश किया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति भगवा कपड़ों में पुष्कर के घाट पर खड़ा होकर ख्वाजा साहब के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी कर रहा है. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. प्रार्थी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान के प्रतिनिधि और दरगाह की दोनों अंजुमन के पदाधिकारियों ने भी रिपोर्ट दी है. जिसे दर्ज मुकदमे में शामिल किया गया है.
पढ़ेंःSMS अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों से मारपीट, एक की हालत गंभीर