राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी का VIDEO वायरल, मामला दर्ज - अजमेर दरगाह की खबर

अजमेर जिले के पुष्कर में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित रूप से सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल की शिकायत दरगाह थाना में दर्ज हुई है. पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है.

Remark on khwaja garib nawaz, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह
Remark on khwaja garib nawaz, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

By

Published : Jan 4, 2021, 10:35 AM IST

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में साधु के वेश में नजर आ रहे एक शख्स का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर तथाकथित विवादित टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने इस संबंध में दरगाह थाना में रिपोर्ट दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज

दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार दरगाह के नाजिम अशफाक हुसैन ने लिखित रिपोर्ट और वीडियो थाने में पेश किया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति भगवा कपड़ों में पुष्कर के घाट पर खड़ा होकर ख्वाजा साहब के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी कर रहा है. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. प्रार्थी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान के प्रतिनिधि और दरगाह की दोनों अंजुमन के पदाधिकारियों ने भी रिपोर्ट दी है. जिसे दर्ज मुकदमे में शामिल किया गया है.

दरगाह अंजुमन कमेटी के सदस्य

पढ़ेंःSMS अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों से मारपीट, एक की हालत गंभीर

क्या है वीडियो में?

थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वीडियो में एक शख्स कथित रूप से सूफी संत के लिए अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295a, 153a और 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है.

साधु की तलाश हुई तेज

दलबीर सिंह ने कहा कि उक्त साधु कौन हैं और कहां से आया था इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही साधु की तलाश के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. साधु की फोटो विभिन्न जगह भेज कर उसकी तलाश करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details