अजमेर. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रव्यापी आह्वान और विगत 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र अयोध्या राम जन्म भूमि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और साधु सन्तो एवं विहिप के केंद्रीय पदाधिकारियों के सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है.
विहिप के प्रांतीय अधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि मन्दिर शिलान्यास के पूर्व विहिप द्वारा व्यापक अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रमुख तीर्थों, नदियों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 52 शक्तिपीठ सहित सभी वीर भूमियों का पवित्र जल और सन्तों द्वारा पूजन कर एकत्र की जा रही है.