राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालय समीक्षा परीक्षा का आयोजन - पशु चिकित्सा अधिकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन हुआ. अभ्यर्थियों ने सुबह परीक्षा समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था. वहीं परीक्षार्थियों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली और साथ ही परिक्षार्थियों ने व्यवस्थाओं की तारीफ भी की.

ajmer news, etv bharat hindi news
परीक्षा में रखा गया सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल

By

Published : Aug 2, 2020, 7:42 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन हुआ. अभ्यर्थियों ने सुबह परीक्षा समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था.

हालांकि परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा चहल-पहल नजर नहीं आयी. आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्धाति ड्रेस कोड मास्क पहनने और 1 घंटा पहले केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए थे. उसके हिसाब से ही अभियार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

परीक्षा में रखा गया सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल

पहली परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों के लिए हुई. जिसके लिए अजमेर में 1, जयपुर में 13, बीकानेर में 2, भरतपुर और जोधपुर में 1-1, कोटा में 1 उदयपुर में एक केंद्र पर परीक्षा हुई. इस परीक्षा में 3536 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

पढ़ेंःजयपुरः बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

वहीं दोपहर में 2 से 5 बजे तक पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी की संवीक्षा परीक्षा होगी. परीक्षा में 14 हजार 315 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अजमेर में 10, जयपुर में 31, बीकानेर में 5, उदयपुर में 9 कोटा में 4 और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 4 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षार्थियों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली और साथ ही परिक्षार्थियों ने व्यवस्थाओं की तारीफ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details