राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने जारी किए आदेश, नया बाजार से जल्द शिफ्ट होगा पशु चिकित्साय - Husbandry department ajmer

अजमेर के शास्त्रीनगर कुकुटशाला में 1.50 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है. पालन विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने नया बाजार स्थित बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय को नवनिर्मित पशु चिकित्सालय में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Husbandry department ajmer
पशु चिकित्सालय को शिफ्ट करने के आदेश

By

Published : Feb 28, 2021, 5:57 PM IST

अजमेर. शास्त्रीनगर कुकुटशाला में 1.50 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है. पशु पालन विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने नया बाजार स्थित बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय को नवनिर्मित पशु चिकित्सालय में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं. जल्द ही शिफ्टिंग की कार्रवाई आरंभ की जाएगी. पुराने चिकित्सालय के स्थान पर पार्किंग का कार्य आरंभ किया जाएगा. शास्त्रीनगर स्थित कुकुटशाला में पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है.

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 1:50 करोड़ की लागत से चिकित्सालय का भवन 890 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया गया है. नए भवन में डॉक्टर्स के लिए 6 रूम बनाए गए हैं. मिनी एनीमल और लार्ज एनीमल के लिए दो अलग- अलग ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है. एक डॉग आउट डोर, एक डिस्पेंसरी, एक एक्सरे रूम, सोनोग्राफी रूम और दो प्रयोगशाला कक्ष बनाए गए हैं. लेबर रूम और स्टोर रूम का भी निर्माण किया गया है.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पशु पालक गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, भेड़ और अन्य पक्षियों का उपचार करवा सकेंगे. नए पशु चिकित्सालय में बीमार ऊंट और हाथी को ध्यान में रखते हुए आडट डोर और एक्सरे रूम का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया है उन्हें आसानी से यहां तक उपचार के लिए लाया जा सके.

पढ़ें-भीलवाड़ाः छात्रा की आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ABVP ने उग्र आंदोलन की चेतावनी

नया बाजार के पुरानी भवन में बनेगी पार्किंग

पुराने पशु चिकित्सालय को शिफ्ट किए जाने के बाद यहां पर पार्किंग का कार्य आरंभ किया जाएगा. जिसमें कार, बाइक सहित अन्य वाहन पार्क किए जा सकेंगे. अजमेर के किले के पीछे अस्तबल के पास पार्किंग का कार्य आरंभ हो गया है. इसके निर्माण के पश्चात पुरानी मंडी और आस पास के बाजार में आने वाले वाहन चालकों को यहां पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी. मुख्य बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े होने से आए दिन जाम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details