अजमेर.राधे फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सशक्त महिला सशक्त भारत व्याख्यान का आयोजन आयोजित किया गया. व्याख्यान कार्यक्रम में गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के साथ ही अजमेर दक्षिण की विधायक पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने शिरकत की.
कार्यक्रम में मृदुला सिन्हा ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि विशेष सम्मान देने की आवश्यकता है क्योंकि महिलाएं और बालिकाएं ही परिवार को आगे बढ़ाती है और उन्हें शिक्षा देती है. इस मौके पर उन्होंने घूंघट प्रथा पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, घूंघट प्रथा विकास के साथ-साथ धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.