अजमेर.जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज मंगलवार को सूचना केंद्र से वाहन रैली निकालते हुए हुआ, जिसके तहत जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिवहन और जिला ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गठित सड़क सुरक्षा सप्ताह मंगलवार 4 फरवरी से 10 फरवरी तक जिले भर में आयोजित किया जाएगा.
इसके तहत जिलेभर में रहने वाले नागरिक और विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि सड़क पर वाहन चलाते समय वाहन चालक सहित सड़क पर चलने वाले अन्य किसी भी व्यक्ति के प्राण सुरक्षित रह सकें. इस रैली में दुपहिया वाहन से टेंपो, ऑटोरिक्शा और चौपाईया वाहनों ने भाग लिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर के अलावा परिवहन अधिकारी और विभाग के अन्य अधिकारी जिला ट्रैफिक उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला, ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.