राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन रैली का आयोजन - जागरूक करने का संदेश

अजमेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को सूचना केंद्र से वाहन रैली निकाली गई. इसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के संदेश दिए गए. इस रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Ajmer news, अजमेर की खबर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन रैली का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2020, 7:55 PM IST

अजमेर.जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज मंगलवार को सूचना केंद्र से वाहन रैली निकालते हुए हुआ, जिसके तहत जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिवहन और जिला ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गठित सड़क सुरक्षा सप्ताह मंगलवार 4 फरवरी से 10 फरवरी तक जिले भर में आयोजित किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन रैली का आयोजन

इसके तहत जिलेभर में रहने वाले नागरिक और विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि सड़क पर वाहन चलाते समय वाहन चालक सहित सड़क पर चलने वाले अन्य किसी भी व्यक्ति के प्राण सुरक्षित रह सकें. इस रैली में दुपहिया वाहन से टेंपो, ऑटोरिक्शा और चौपाईया वाहनों ने भाग लिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर के अलावा परिवहन अधिकारी और विभाग के अन्य अधिकारी जिला ट्रैफिक उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला, ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- अजमेर: आय से अधिक संपत्ति रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर एसीबी रखेगी नजर

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक करने का संदेश दिया. इस दौरान बिना हेलमेट सवार वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले लोगों को यातायात नियमों के तहत जागरूक करते हुए उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई.

वहीं, पुलिस अधीक्षक के अनुसार यातायात नियमों का कोई भी व्यक्ति पालन नहीं करना चाहता, लेकिन वह नहीं जानते कि यातायात नियमों के पालन करने से ही उनके प्राणों की रक्षा हो सकती है जो उनका पहला कर्तव्य है. इसलिए सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details