राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन की शॉर्टेज के आरोपों पर देवनानी बोले- राजस्थान में जल्द आएगी बड़ी खेप - vaccine shortage in Rajasthan

अजमेर में पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते युवा परेशान हैं. एक तरफ राजस्थान में वैक्सीन की बर्बादी का मुद्दा को भाजपा ने मुद्दा बनाया तो वहीं सत्ता पक्ष ने भी केन्द्र से वैक्सीन (vaccine shortage in Rajasthan) नहीं मिलने की बात कही. इस मामले पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

अजमेर में वैक्सीन की शॉर्टेज, Ajmer vaccine news
अजमेर में वैक्सीन की शॉर्टेज

By

Published : Jun 5, 2021, 1:49 PM IST

अजमेर.शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद चल रहा है. जहां एक और प्रदेश सरकार लगातार केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगा रही है. वहीं मीडिया में लगातार राजस्थान में हो रही वैक्सीन बर्बादी का मुद्दा उछाल रहा है. एक तरफ युवा पहले ही स्लॉट उपलब्ध नहीं होने के चलते परेशान थे, तो वहीं अब पिछले कई दिनों से वैक्सीन की शॉर्टेज ने उन्हें और ज्यादा डरा दिया है. इस बारे में ईटीवी भारत ने अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी से बातचीत की...

अजमेर में वैक्सीन की शॉर्टेज

इस महीने केंद्र उपलब्ध करवाने वाला है 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन

वासुदेव देवनानी ने बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार लगातार वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों से संपर्क में है. सिरम कंपनी द्वारा इस महीने 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई कर दी जाएगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार अन्य वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से भी बात कर रही है, जिससे इस महीने प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं होगी.

पढ़ें :अजमेर: कांग्रेस कमेटी ने केंद्र से फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की उठाई मांग, पीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील करते हुए कहा जिस तरह 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर वैक्सीन लगाई जा रही थी, इसी तरह की व्यवस्था 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा वर्ग के लिए भी की जाए. ताकि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक भी आसानी से वैक्सीन पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त भारत का नारा दिया गया है. इस वक्त सभी का लक्ष्य प्रधानमंत्री के इस नारे को सार्थक बनाना होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details