अजमेर. देश में पहला सिंधु महाकुंभ सिंधु नदी के किनारे लेह लद्दाख में वर्ष 2021 में 19 से 26 जून तक होने जा रहा है. इससे पूर्व 1997 में लालकृष्ण आडवाणी एवं इंद्रेश कुमार ने सिंधु दर्शन यात्रा प्रारंभ की थी. यह 25वीं सिंधु दर्शन यात्रा होगी. यह जानकारी सिंधु दर्शन यात्रा आयोजन समिति के सदस्य एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. देवनानी ने बताया कि मार्च 2021 तक सिंधु दर्शन यात्रा के लिए पंजीयन जारी है.
सिंधु दर्शन यात्रा आयोजन समिति के सदस्य एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सिंधु महाकुंभ दो भागों में होगा. पहले भाग में 19 से 22 जून तक यात्रा होगी. दूसरा भाग 23 से 26 जून होगा. उन्होंने बताया कि पहले भाग में राजस्थान भी सम्मिलित होगा, जिसमें डेढ़ हजार यात्री सिंधु महाकुंभ में शामिल होंगे. वहां यह यात्री एकादशी का सिंधु नदी में स्नान कर पाएंगे.
500 रुपए में होगा पंजीयन...
देवनानी ने बताया कि 3 माध्यम से यह यात्रा होगी. इसमें एक जत्था चंडीगढ़ से हवाई यात्रा करेगा, दूसरा जत्था जम्मू से हवाई यात्रा करेगा, तीसरा जत्था चंडीगढ़ से बसों के माध्यम से श्रीनगर कारगिल होता हुआ लेह लद्दाख पहुंचेगा. सिंधु महाकुंभ में शामिल होने के लिए पेटीएम के माध्यम से 500 रुपए जमा करवा कर पंजीयन करवाया जा सकता है. इसके अलावा आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी पंजीयन करवाया जा सकता है.