अजमेर. सोमवार को भाजपा की तरफ से बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की गई. जो सोमवार 8 जून से 14 जून तक जारी रहेगा. जिसमें पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के द्वारा वैशाली नगर जनता कॉलोनी स्थित दीनदयाल पार्क से इस अभियान की शुरुआत की गई.
वासुदेव देवनानी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. वहीं देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन-जन तक उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया जा रहा है.
यह अभियान 8 जून से शुरू होकर 14 जून तक जारी रहेगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 2 से 3 लोगों की अलग-अलग टीमों में घर-घर जाएगा, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की जानकारी देगा. कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों का भी बखान किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के 6 सालों के कामों के बारे में बताया जाएगा. खासकर पिछले 1 साल के कामों के बारे में.