अजमेर. जिले में मंगलवार को अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र के युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और बारीकी से उसपर काम करने का युवाओं को विश्वास दिलाया है. साथ ही युवाओं ने लाखनकोटड़ी, आशागंज आदि क्षेत्र में चोरी की वारदातों की जानकारी भी दी. वहीं देवनानी ने इस संबंध में जिला प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया है.
देवनानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संकल्प दिलाया कि ना वो खुद गुटखा खाएंगे और ना ही दूसरों को खाने देंगे और गुटखा सेवन पर लगाए गए प्रतिबंध की कठोरता से पालना करेंगे. साथ ही युवाओं से कहा कि गुटखा खाने से कई गंभीर बीमारियां होती है. जबकि वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने इसके विक्रय पर रोक भी लगाई है, ऐसी स्थिति में युवा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से गुटखा खाने की लत का त्याग करें.
पढ़ेंःराज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग
संवाद के दौरान युवाओं ने नगर निगम के दुकानदारों से वसूली जाने वाली लाइसेंस फीस भी माफ कराने का आग्रह किया है. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान हेयर सैलून बन्द रहने से सेन समाज की ओर से मदद की मांग भी युवाओं ने मंत्री से की है. वहीं देवनानी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वंय आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करे और अपने आस-पास और जानकार लोगों से भी कराए.
झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों को उनके गृहराज्य भेजने का किया आग्रह
देवनानी ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी के निवासियों ने उन्हें पत्र द्वारा यह अवगत कराया कि क्षेत्र में करीब 600-800 प्रवासी मजदूर झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर पिछले कुछ समय से रह रहे है. जिनके लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है.
ये लोग रोजाना खुले में शौच आदि करके वातावरण को प्रदूषित कर रहे है. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं करते है और मास्क भी नहीं लगाते है. जिससे क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि अन्य मजदूरों और जायरीनों की तरह पत्रकार कॉलोनी के प्रवासी मजदूरों को भी अपने गृहराज्यों में भेजने की व्यवस्था कराए.