अजमेर. भीषण गर्मी के दिनों में अब पानी की किल्लत भी सामने आ रही है. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में नगर निगम के बीजेपी पार्षदों ने जल भवन पहुंच कर पीएचईडी अधिकारी का घेराव किया. देवनानी ने पीएचईडी अधिकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुधारें, नहीं तो आंदोलन करेंगे.
भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल को लेकर किल्लत शहर के कई क्षेत्रों में हो रही है. बीजेपी पार्षदों ने भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में जल भवन पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. पार्षदों का आरोप है कि कई वार्डों में पेयजल की सप्लाई 48 घंटे की बजाय 72 घंटे में दी जा रही है. वहीं कुछ पार्षदों ने पानी का प्रेशर कम आने की शिकायत की तो कुछ पार्षदों ने उनके क्षेत्र में हो रही पेयजल सप्लाई में गंदगी आने की बात पीएचडी अधिकारियों के समक्ष रखी. परकोटा क्षेत्र के पार्षदों ने भी पानी की किल्लत की समस्या को दूर करने की मांग रखी.