अजमेर.पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अपने निवास स्थान पर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं और पार्षदों को तुलसी पौधे का वितरण किया. वहीं उन्होंने बताया कि जिस तरह से देश में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के लिए तुलसी काफी गुणकारी साबित होगी. विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने निवास स्थान पर 5000 तुलसी के पौधों का वितरण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, तुलसी का सेवन करने से किसी भी तरह की बीमारी पास भी नहीं आती. घर-घर में तुलसी का पौधा होगा तो कोरोना महामारी से सभी को बचाया जा सकता है. तुलसी का पौधा होना घर में काफी पवित्र माना जाता है, जिसकी पूजा भी की जाती है. हर गली मोहल्ले में और घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए और तुलसी का सेवन किया जाए.
ये पढ़ें:अजमेरः नर्सेज यूनियन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रर्दशन