अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार कोविड मरीजों के निःशुल्क इलाज पर जल्द फैसला करें. जब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक सरकार निजी अस्पतालों में इलाज की रेट तय करे. साथ ही इस रेट को अस्पताल के बाहर डिस्प्ले भी करना सुनिश्चित करे. जिससे कोई भी मनमाने तरीके से राशि नहीं वसूल सके.
देवनानी ने कहा कि सरकार की अनदेखी और मेडिकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते प्रदेश के निजी अस्पतालो मे कोरोना के इलाज के नाम पर खुलकर लूट चल रही है. कोरोनो का भय दिखा और मरीज की लाचारी का फायदा उठा मरीज की सासों के साथ खुलकर सौदे हो रहे हैं. निजी अस्पतालों को कोरोनो इलाज के दौरान क्या रेट लेनी चाहिए यह अब तक सरकार तय नहीं कर पाई है. जिसका खमियाजा मरीजों एव उसके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. इलाज की रेट डिस्प्ले नही करने से निजी अस्पताल घण्टों के बिल ही लाखो में निकाल रहे है.