अजमेर.उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से मिलकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुविधाओं के अभाव पर उनका ध्यान आकर्षित किया. साथ ही कर्फ्यू क्षेत्र में जनता को घर पर बैंको द्वारा राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. अस्पताल प्रशासन ने इन सभी को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि नेहरू अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. इसी प्रकार अन्य बीमारियों के मरीज भी भर्ती होने के लिए आते हैं, लेकिन मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन के लिए सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में शौचालय और मूत्रालयों की हालत बेहद खराब है, अब जबकि कोरोना जैसी महामारी चल रही है और हर तरफ संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें-ANM और GNM के 8913 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी
ऐसे में शौचालय और मूत्रालय गंदे होने के कारण अन्य मरीजों और परिजनों में संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है. गंदे शौचालयों और मूत्रालयों के कारण वार्डों में बदबू बनी रहती है. इसलिए अस्पताल प्रशासन को सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर शौचालयों और मूत्रालयों की रोजाना और नियमित रूप से सफाई करने की व्यवस्था करनी चाहिए.
पढ़ें-प्रवासियों को लेकर सीएम के बयान और अधिकारियों के विरोधाभासी पत्र से बनी भ्रम की स्थिति: भाजपा
देवनानी ने इस संबंध में नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक से भी बात की है. दोनों अधिकारियों ने देवनानी से शौचालयों और मूत्रालयों की सफाई व्यवस्था सुधारने और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. दोनों अधिकारियों ने देवनानी से यह भी कहा कि जिन अव्यवस्थाओं और सुविधाओं में कमी की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया है, उनमें भी जल्द से जल्द से सुधार किया जाएगा.
मिड-डे-मील की सामग्री जरूरतमंदों को बांटी जाए
देवनानी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की रखी सामग्री कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते जरूरतमंद लोगों को बंटवाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सभी स्कूल बंद हैं और फिलहाल जल्दी स्कूल खुलने वाले भी नहीं हैं. ऐसे में मिड डे मील के तहत स्कूलों में रखा अनाज, आटा और अन्य रसद सामग्री एकत्र कराकर तुरंत जरूरतमंदों को बांटी जाए, ताकि लोगों को इन सामग्रियों की कमी नहीं हो और वे इस संकट की घड़ी में अपना जीवनयापन सुगमता से कर सकें.
कर्फ्यू क्षेत्र में जनधन खाताधारियों को तुरंत मिले राशि
देवनानी ने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों के जनधन खातों में केंद्र सरकार की तरफ से राशि जमा करा दी गई है, वह राशि सभी संबंधित लोगों को पोस्टमैन के माध्यम से या बैंकों द्वारा अपने स्तर पर उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि शहर के आधे से ज्यादा हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस कारण लोग बैंकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बैंकों को अपने स्तर पर यह राशि सभी संबंधित लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए.
चारे के वाहनों को मिले अनुमति
देवनानी ने जिला प्रशासन से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में स्थित गौशालाओं और गौपालकों की परेशानियों को देखते हुए चारे के वाहनों को आने की अनुमति देने को कहा है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में गौशालाओं के कार्यकर्ताओं और गौपालकों को चारे के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चारे की व्यवस्था नहीं होने से गायें भूख से तडप रही हैं. इसलिए चारे के वाहनों को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में आने की अनुमति तुरंत दी जानी चाहिए.
कार्यकर्ताओं से संवाद में मुद्दे आए सामने
उल्लेखनीय है कि देवनानी ने सोमवार को शहर भाजपा पृथ्वीराज मण्डल के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया तो अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें नेहरू अस्पताल में सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेहरू अस्पताल में मरीजों की ना तो उचित सार सम्भाल हो रही है और ना ही समय पर जलपान की कोई व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल में पेयजल तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.