राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार केवल खजाना भरने में लगी है - अजमेर की खबर

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार केवल अपना खजाना भरने में लगी है. सरकार ने पहले शराब की बिक्री पर से रोक हटाई, और अब तंबाकू, बीड़ी, सीगरेट की बिक्री भी शुरू कर दी है. तंबाकू और गुटखा खाने के बाद लोग सड़को पर थूकना शुरू करेंगे जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक हो जाएगा.

वासुदेव देवनानी की खबर, vasudev devnanai news
वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : May 27, 2020, 11:24 AM IST

अजमेर.पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. देवनानी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं राजस्थान सरकार अपना खजाना भरने में लगी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पहले तो सरकार ने शराब की बिक्री पर से रोक हटाई.

वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

वहीं अब सरकार ने दूसरी तरफ तंबाकू, बीड़ी, सीगरेट की बिक्री भी शुरू कर दी है. देवनानी ने कहा कि जब लोग बीड़ी, गुटखा और तंबाकू का सेवन करेंगे तो सड़कों पर थूकेंगे भी. जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीति से लगता नहीं है कि वह जनता के हितों और स्वास्थ्य की चिंता करती है. वहीं राजस्थान कांग्रेसी आए दिन केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज देने की लगातार मांग करते हैं. केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. वहीं देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार को एपीएल राशन कार्ड वालों को सस्ती दर में गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवानी चाहिए. जिससे लोगों को इस महामारी के बीच खाने-पीने की सुविधा प्राप्त हो सके.

पढ़ेंःअजमेरः रामगंज कृषि उपज मंडी में लगी आग, लाखों का नुकसान...5 दुकानें जलकर राख

एक तरफ सरकार बड़े-बड़े दावे करती है और उसके दूसरी तरफ लोगों के जीवन के साथ खेलने का कार्य करती है. जिस तरह से इस महामारी के बीच जिला पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन नहीं करेगा और ना ही खुले में थूकेगा, अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन राजस्थान सरकार ने खुद ही शराब की बिक्री और फिर तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट की भी बिक्री को शुरू कर दिया है. ऐसे में पुलिस के लिए मुश्किल होगा की वह लोगों को गुटखा और तंबाकू खाने के बाद सड़कों पर थूकने से रोके. वहीं ध्यान रखना भी मुश्किल होगा कि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति सड़क पर ना थूके जिससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details