अजमेर.पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. देवनानी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं राजस्थान सरकार अपना खजाना भरने में लगी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पहले तो सरकार ने शराब की बिक्री पर से रोक हटाई.
वहीं अब सरकार ने दूसरी तरफ तंबाकू, बीड़ी, सीगरेट की बिक्री भी शुरू कर दी है. देवनानी ने कहा कि जब लोग बीड़ी, गुटखा और तंबाकू का सेवन करेंगे तो सड़कों पर थूकेंगे भी. जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीति से लगता नहीं है कि वह जनता के हितों और स्वास्थ्य की चिंता करती है. वहीं राजस्थान कांग्रेसी आए दिन केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज देने की लगातार मांग करते हैं. केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. वहीं देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार को एपीएल राशन कार्ड वालों को सस्ती दर में गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवानी चाहिए. जिससे लोगों को इस महामारी के बीच खाने-पीने की सुविधा प्राप्त हो सके.