राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल में गणतंत्र दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम...जेल अधीक्षक ने किया झंडारोहण - अजमेर जेल अधीक्षक ने किया झंडारोहण

अजमेर सेंट्रल जेल में 72वां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की ओर से झंडारोहण किया गया. जहां समारोह में ऑपेरशन फ्लश ऑउट के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए.

अजमेर जेल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2021, 7:41 PM IST

अजमेर.सेंट्रल जेल अजमेर में 72वां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की ओर से झंडारोहण किया गया. जहां महानिदेशक महोदय के प्रेरणादायी संदेश को कारागृह के समस्त 1025 बंदियो एवं स्टॉफ को सुनाया गया.

ऑपेरशन फ्लश ऑउट के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर महानिदेशक महोदय की ओर से 3 कार्मिकों प्रशंसा पत्र और काराग्रह स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले 34 आरएसी और मेडिकल कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए.

पढ़ें-सीएम गहलोत की किसानों से शांति बनाए रखने की अपील, कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

कार्यक्रम में बंदी बैंड की ओर से राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई और बन्दियों की ओर से देशभक्ति गीत मेरा कर्मा तु मेरा धर्मा तु की प्रस्तुति दी गई. जेल सेवा और उधोगशाला में अच्छा कार्य करनेवाले 34 दंडित बन्दियों को विशेष रेमिशन दिया गया. इस दौरान महानिदेशक की ओर से दी गई राशि से समस्त स्टॉफ मय महिला बंदी सुधारगृह को अल्पाहार करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details