अजमेर.सेंट्रल जेल अजमेर में 72वां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की ओर से झंडारोहण किया गया. जहां महानिदेशक महोदय के प्रेरणादायी संदेश को कारागृह के समस्त 1025 बंदियो एवं स्टॉफ को सुनाया गया.
ऑपेरशन फ्लश ऑउट के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर महानिदेशक महोदय की ओर से 3 कार्मिकों प्रशंसा पत्र और काराग्रह स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले 34 आरएसी और मेडिकल कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए.