राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

6 और 7 मई को भी बंद रहेंगे शहर के विभिन्न मार्केट, व्यापारिक संगठनों ने लिया बंद को आगे बढ़ाने का निर्णय, होम डिलीवरी करेंगे दुकानदार - Total death due to corona in Ajmer

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अजमेर में शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को 2 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 6 और 7 मई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

अजमेर हिंदी न्यूज, Rajasthan Corona Case
6 और 7 मई को भी बंद रहेंगे शहर के विभिन्न मार्केट

By

Published : May 5, 2021, 10:34 PM IST

अजमेर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को 2 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 6 और 7 मई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

अध्यक्ष जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बंद को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अजमेर शहर के पड़ाव कैसरगंज नगर श्रीनगर रोड सिनेमा रोड अलवर गेट मदार गेट नया बाजार अनाज मंडी की व्यापारिक एसोसिएशन ने 6 और 7 मई को भी स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय किया है. इससे पहले व्यापारिक संगठनों ने 4 और 5 मई को स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय लिया था.

पढ़ें-हाईकोर्ट फैसला : नियुक्ति से पहले मां बनी, मातृत्व अवकाश एप्लाई किया तो निरस्त हुआ...हाईकोर्ट ने माना पात्र

उन्होंने बताया कि व्यापारी इन दिनों में सिर्फ होम डिलीवरी करेंगे. शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने सभी व्यापारिक संगठनों और विकास समितियों से आग्रह किया है कि भीड़ को रोकने के लिए स्वतः पहल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details