राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बंदी गृह में हुए विभिन्न कार्यक्रम - अजमेर में महिला बंदी गृह में विभिन्न कार्यक्रम

अजमेर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला बंदी सुधार गृह में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला कैदियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नींबू दौड़ प्रतियोगिता, चित्रकला और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन सभी में प्रथम स्थान पर आने वाली महिला बंदियों को केंद्रीय कारागृह अधीक्षक प्रीति चौधरी की ओर से 8 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा.

अजमेर में महिला बंदी गृह में विभिन्न कार्यक्रम, programs in women detention home in Ajmer
अजमेर में महिला बंदी गृह में विभिन्न कार्यक्रम

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदी सुधार गृह अजमेर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डिप्टी जैलर प्रियंका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बंदियों के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में महिला बंदियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया.

अजमेर में महिला बंदी गृह में विभिन्न कार्यक्रम

महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदी सुधार गृह में महिला कैदियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नींबू दौड़ प्रतियोगिता, चित्रकला और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन सभी में प्रथम स्थान पर आने वाली महिला बंदियों को केंद्रीय कारागृह अधीक्षक प्रीति चौधरी की ओर से 8 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा.

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 2 दिनों के लिए आयोजित किया गया है. जिसमें 7 मार्च को महिला बंदियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और 8 मार्च को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही योग ध्यान श्रमदान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

इसके साथ ही समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा साबुन अचार पापड़ बनाने की ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. इतना ही नहीं महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से कुछ खास इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर महिला बंदियों को स्पेशल डे रंगीन कपड़े पहनने की छूट तो मिलेगी ही साथ ही महिला बंदियों को उनके परिजनों से फोन पर 5 मिनट बात करने की जगह 15 मिनट बात करने की छूट दी जाएगी.

पढ़ें-मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

इसके अलावा महिला कैदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 मिनट तक अपने परिजनों से बात करने की अनुमति दी जाएगी. इन सभी कार्यक्रमों के लिए जेल महानिदेशक राजीव दासोत की ओर से विशेष बजट की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाली महिला कैदियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details