अजमेर. प्रदेश में सरकार जहां लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही सभी तरह के प्रयास भी कर रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. लेकिन अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आम जनता वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम की स्थिति में है. अजमेर में ईटीवी भारत की पड़ताल में वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर जो जानकारियां सामने आईं है, वो बहुत ही हैरान कर देने वाली हैं.
पढ़ें: Free Vaccination की घोषणा पर बोले खाचरिवायास- प्रधानमंत्री का घमंड नीचे आ गया
वैक्सीनेशन के लिए सूची तैयार करने का काम करने वाली बीएलओ प्रीति बताती हैं कि इस क्षेत्र के निवासी वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर अभी भी भ्रम के जाल में उलझे हुए हैं. (Covid Vaccine) वैक्सीन लगवाने को लेकर कई लोगों के मन में डर है कि वैक्सीनेशन के बाद कई दिनों तक उनकी तबीयत खराब रहेगी. ऐसे में इतने दिनों तक उनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. वहीं कुछ लोग अपने स्वास्थ्य का बहाना बनाकर वैक्सीनेशन करवाने से बच रहे हैं और कुरेदने पर बताते हैं कि वह पहले से बीमार हैं और यदि वे वैक्सीन लगाते हैं तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाएगी ऐसे में उनकी जान भी जा सकती है इसीलिए वे किसी तरह का कोई खतरा उठाना नहीं चाहते.
पढ़ें:White Fungus के इलाज को लेकर जयपुर के डॉक्टर का बड़ा दावा