अजमेर.नगर निगम प्रशासन की ओर से निगम के समस्त 80 वार्डो के पार्षदों को वैक्सीनेशन के लिए गांधी भवन में बुलवाया गया था. जहां गांधी भवन में पार्षदों के अलावा भीड़ देखकर कांग्रेसी पार्षद उखड़ गए और उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
पार्षद द्रौपदी कोली ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से उन्हें व्यक्तिगत और मोबाइल फोन पर वैक्सीनेशन का मैसेज भेजा गया था. जिसमें बताया गया था कि यह टीकाकरण सिर्फ वार्ड पार्षदों के लिए ही है. इसमें पार्षद के परिवारों को शामिल नहीं किया गया है, बावजूद इसके जब गांधी भवन पहुंचे तो वहां इंदिरा रसोई के कर्मचारी, ड्राइवर, वेंडर्स और न जाने किन-किन के टीकाकरण किया जा रहा था.
द्रौपदी कोली ने आरोप लगाए कि जब ऐसा ही करना था तो पार्षद परिवारों को भी टीकाकरण के लिए बुलाना चाहिए था, जबकि हमें कहा गया कि सिर्फ पार्षदों का ही टीकाकरण किया जाएगा. यहां देखा तो टीकाकरण कराने वालों की भीड़ लगी हुई है.