अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स का आगाज हो चुका है, तो वहीं दरगाह में सभी रस्मों को निभाना भी शुरू कर दिया गया है. अजमेर ख्वाजा के दीवाने अपने-अपने ढंग से अपनी मोहब्बत के नजरानों को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पेश कर रहे हैं, बात करें मुगलकालीन से लेकर मौजूदा तौर पर दरगाह में इमारतें काफी बनी हुई है तो वहीं उनका इतिहास किसी न किसी शासक से जुड़ा हुआ है.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स का आगाज हाल ही में मकराना के फनकार जनाब दीपक व अहमदाबाद के मनीष पटेल ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का एक मॉडल पेश किया है, यह मॉडल बेहद बड़ा व खूबसूरत है, जो कि 9 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा है. इस मॉडल में सबसे खास बात यह है कि अजमेर दरगाह के निजाम गेट से झालरे तक इस मॉडल को बखूबी सभी हिस्सों में दर्शाया गया है.
पढ़ें:गरीब नवाज की दरगाह पर हर दर्द का है 'मरहम', 'रौशनी' के वक्त दुआओं के लिए उठते हैं हजारों हाथ
दरगाह के 10 दरवाजें सहित सभी चीजों को इस मॉडल में दिखाया गया है, जिसमें मनीष पटेल द्वारा इस दरगाह के हुबहू मॉडल को तैयार किया गया है वहीं बता दें कि मकराना को मार्बल सिटी भी कहा जाता है, इसलिए इस मॉडल को सफेद संगमरमर पत्थर से तैयार किया गया है जिसकी फनकार इसकी खूबसूरती को और बेहद निखार रही है.
वहीं इस मॉडल को तैयार करने में लगभग 9 महीने का समय लगा है जिसे पहले बोर्ड पर बनाने के बाद गया 18 से ज्यादा लोगों ने इसका कार्य किया है. लोगों ने इसे देखकर इसकी खूबसूरती को निखारा है, जहां कारीगरों द्वारा इस तस्वीर के सहारे दरगाह शरीफ के मॉडल को तैयार किया गया है. बात करें मॉडल की तो ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में तरह-तरह के मॉडल पेश हुए हैं लेकिन पहली बार ऐसा कोई मॉडल सामने आया जिसमें पूरी दरगाह शरीफ को बारीकी से दर्शाया गया है
यह भी पढ़ें:बांग्लादेशी जायरीन के जत्थे ने सरकार और अवाम की ओर से ख्वाजा की दरगाह में पेश की चादर
मॉडल बना आकर्षण का केंद्र....
वहीं बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का बनाया गया मॉडल अब आकर्षण का केंद्र धीरे-धीरे बनता जा रहा है इस मॉडल को कायड़ विश्राम स्थली स्थित "रंग ए चिश्त " प्रदर्शनी में रखा गया है. जिसे कोने-कोने से लोग देखने आ रहे हैं और इस मॉडल की तारीफ में भी कर रहे हैं, जिसे बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया गया है. वहीं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस मॉडल को देखकर इसकी तारीफ की.