राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स, दरगाह में अदा की गई संदल की रस्म

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स की अनौपचारिक शुरुआत झंडे की रस्म के साथ हुई. ऐसे में गुरुवार को गरीब नवाज की दरगाह में संदल की रस्म अदा की गई. इस रस्म को आस्ताना मामूल होने के बाद निभाया जाता है, उस समय दरगाह के खादिम इस रस्म को निभाते हैं.

अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  संदर की रस्म  दरगाह शरीफ  उर्स मेला  Dargah Sharif  Ritual ceremony  Rajasthan News  Ajmer News  Khwaja Garib Nawaz Urs  Khwaja Moinuddin Hasan Chishti  Ursa Fair 2021
दरगाह में उर्स की रस्म अदा की गई

By

Published : Feb 12, 2021, 10:02 AM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स की शुरुआत झंडे की रस्म के साथ हुई. इस दरमियान संदल की रस्म भी अदा की गई. संदल की रस्म अजमेर दरगाह के खादिम निभाते हैं.

दरगाह में उर्स की रस्म अदा की गई

क्या है संदल की रस्म?

संदल की रस्म सिर्फ गरीब नवाज के उर्स में ही निभाई जाती है. संदल (चंदन) को कहा जाता है, जो की गरीब नवाज की मजार के ऊपरी हिस्से पर लेप की तरह लगाया जाता है, जो खादिमों की तरफ से रोज पेश किया जाता है. उर्स के एक दिन पहले गरीब नवाज के उर्स के समय ही इसे गरीब नवाज के खादिम उतारते हैं. इस संदल को उतारने के बाद इसे जायरीनों में बांटा जाता है, जिसे पाने के लिए बाहर से आने वाले जायरीनों में होड़ सी मच जाती है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन पर लिखी गई किताब का हुआ विमोचन

वहीं ऐसा भी माना जाता है कि इस संदल को पानी के साथ पीने से और इसे खाने से इंसान के सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं. इसलिए जायरीन बोतल में इसका पानी बनाकर यहां से ले जाते हैं.

दरगाह शरीफ के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि संदल के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले जायरीन साल भर इंतजार करते हैं. जब मजार शरीफ से संदल को उतारा जाता है तो काफी संख्या में इस तबर्रुक को लेने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है. वहीं खादिम कुतुबुद्दीन सखी की तरफ से शाह जाने मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले जायरीन को संदल तबर्रुक के रूप में दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details