अज़मेर. यूपीएससी की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 11 केंद्रों पर आयोजित की गई. जिनमें लगभग 5,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी की गई. जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा को प्रभारी बनाया गया.
कोविड-19 को देखते हुए इस बार विशेष व्यवस्था की गई. जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सिटिंग प्लान में कोविड 19 गाइडलाइन की पालना पूर्ण रूप से की गई. तो वहीं, अभ्यर्थियों के बीच पर्याप्त दूरी रखी गई परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. वहीं पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रही तो दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित की गई.