राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बोनस की मांग को लेकर यूपीआरएस कर्मचारियों ने खोला मोर्चा - रेलवे कर्मचारियों की मांग

रेलवे कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन भी बोनस की घोषणा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से 22 अक्टूबर तक बोनस की घोषणा करने की मांग की. उनका कहना है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रेलवे के सभी संगठन आंदोलन पर उतर जाएंगे.

raajsthan news, ajmer news
बोनस की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 21, 2020, 12:13 AM IST

अजमेर.जिले में रेलवे कर्मचारियों ने बोनस की घोषणा नहीं करने के बाद आगामी दिनों में रेलवे का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. रेलवे कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन अपनी मांग को लेकर डीआरएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से 22 अक्टूबर तक बोनस की घोषणा करने की मांग की.

रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि हर साल दुर्गाष्टमी से पहले केंद्र सरकार बोनस की घोषणा कर देती है, लेकिन इस बार सरकार कोविड-19 का हवाला देते हुए बोनस की घोषणा नहीं कर रही है. रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर रेलवे का चक्का जाम करने की योजना रेलवे संगठन की ओर से बनाई जा रही है.

पढ़ें-अजमेर: दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल ले उड़े चोर, मामला दर्ज

कर्मचारी नेताओं की ओर से लगातार बोनस की मांग की जा रही है. उनका कहना है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रेलवे के सभी संगठन आंदोलन पर उतर जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि दशहरा से पहले रेलवे कर्मचारियों का बोनस उन्हें मिल जाता है, लेकिन इस बार उन्हें बोनस नहीं मिला है जिसको लेकर सभी कर्मचारी निराश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details