अजमेर.जिले के विजय नगर स्थित सथाना गांव में दुर्गेश सिंह हत्याकांड का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. क्षत्रीय समाज के लोगों ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मिलकर दुर्गेश हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
बता दें कि सथाना गांव में दुर्गेश सिंह राठौड़ की 20 अक्टूबर 2017 को हत्या हुई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश से गांव के ही राजू नाथ और ओम खटीक के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, लेकिन विजय नगर थाना पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही इस संबंध में कोई कार्रवाई की गई है. मृतक दुर्गेश सिंह राठौड़ के परिजन के साथ क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.