अजमेर.क्लॉक टावर थाने में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी ने युवती की मदद कर पहले उसे अपने विश्वास में लिया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. मामले की पूरी जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है कार्यरत
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया, उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक 20 साल युवती ने क्लॉक टावर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वह 15 दिन पहले दिल्ली से बिना टिकट लिए अजमेर आ गई थी. इस पर टीटी ने उसे पकड़कर स्टेशन पर रोक लिया. इसी दौरान स्टेशन पर एक कॉल पर काम करने वाले लड़के गौरव सिकरवाल ने उसकी मदद करते हुए उसे टीटी से छुड़वाया और उसे खाना खिलाकर वापस ट्रेन में बैठा दिया. गौरव ने ट्रेन में बैठ जाने से पहले उसे अपना फोन नंबर भी दिया था. दिल्ली वापस जाने पर युवती फोन के जरिए गौरव के संपर्क में रही.
करीब 7-8 दिन पहले युवती वापस अजमेर आई और गौरव से मिली. गौरव ने उसे मीठी-मीठी बातों में उलझाकर तोपदड़ा गुलाब शाह का तकिया स्थित अपने किराए के कमरे पर ले गया. जहां उसने युवती को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया.