अजमेर. शहर के अलवर गेट थाने से साइबर क्राइम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीजीपी राजस्थान के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर महिला को धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
डीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला को धमकी, जांच में जुटी पुलिस - फर्जी फेसबुक आईडी
अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीजीपी राजस्थान के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया की अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार उसके पास राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जनवरी में दोस्ती की. और कुछ दिन पहले 50 हजार की डिमांड रखी. जिसे पूरी नहीं करने पर अज्ञात व्यक्ति धमकियां दे रहा है. और रकम नहीं चुकाने पर कार्रवाई की बात भी लिख रहा है.
पुलिस के अनुसार फेसबुक पर डीजीपी की फर्जी आईडी बनाई गई है. इसको लेकर पुलिस तफ्तीश में कई अहम सुराग सामने आए हैं. मामले में जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.