अजमेर. केकड़ी शहर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) के पास स्थित डाकघर में अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है.
बैग छीनकर भागे बदमाश
दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) का एजेंट विपिन डाकघर से दो लाख रुपए निकलवाकर घर के लिए निकला था. तभी पोस्ट ऑफिस के अंदर नकाबपोश दो अज्ञात बदमाशों ने बैग में रखे दो लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित विपिन को कुछ समझ नहीं आया और वह शोर-शराबा करने लगा. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.