राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : केकड़ी में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस में लूटे दो लाख रुपए - Robbery in rajasthan ajmer

अजमेर शहर के केकड़ी में बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यहां पोस्ट ऑफिस के अंदर दो नकाबपोश बदमाशों ने बैग में रखे दो लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. जानें क्या है पूरा मामला...

Kekri post office, Kekri post office loot
केकड़ी में बदमाशों ने लूटे दो लाख

By

Published : Oct 28, 2021, 12:44 PM IST

अजमेर. केकड़ी शहर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) के पास स्थित डाकघर में अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है.

बैग छीनकर भागे बदमाश

दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) का एजेंट विपिन डाकघर से दो लाख रुपए निकलवाकर घर के लिए निकला था. तभी पोस्ट ऑफिस के अंदर नकाबपोश दो अज्ञात बदमाशों ने बैग में रखे दो लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना से पीड़ित विपिन को कुछ समझ नहीं आया और वह शोर-शराबा करने लगा. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें-लापरवाही से करंट, 166 साल पुराने कानून के तहत जयपुर डिस्कॉम पर लगाया हर्जाना

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

साथ ही वारदात के बाद अज्ञात बदमाश बस स्टैंड की तरफ भाग निकले. लूट की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और पीड़ित से अज्ञात बदमाशों की जानकारी ली. सिटी थाना पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच पड़ताल में जुटी है. साथ ही घटना के बाद इलाके में नाकेबंदी भी कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details