राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश - अजमेर डॉलर एक्सचेंज ठगी

अजमेर के पुष्कर में मंगलवार देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक एक्सचेंज का व्यापार करने वाले व्यापारी को ठगी का शिकार बना दिया. दोनों बदमाश व्यापारी के गल्ले से करीब 93 हजार पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

डॉलर एक्सचेंज करवाने के नाम पर व्यापारी से 93 हजार की ठगी

By

Published : Aug 14, 2019, 1:14 PM IST

अजमेर.पुष्कर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कस्बे के एक व्यापारी से डॉलर एक्सचेंज करने के नाम पर दो अज्ञात शातिर ठगों द्वारा 93 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल कस्बे के वराह घाट चौक के निकट विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज का व्यापार करने वाले रिंकू तुन्दवाल ठगी का शिकार हो गए. दो अज्ञात ठग उनकी दुकान पर 100 अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपयों में बदलवाने के लिये पहुंचे थे.

पढ़ें- जयपुर के परकोटा क्षेत्र में फिर भड़की हिंसा... लागू हुई धारा 144

पीड़ित व्यापारी रिंकू के अनुसार कथित दोनों ठगों ने उसे बातों में लगाकर उसकी रुपयों से भरी दराज से 93 हजार रुपये निकाले और मौके से फरार हो गए. घंटो बाद जब रिंकू ने अपनी रुपयों से भरी दराज संभाली तो तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला. इस पर पीड़ित व्यापारी ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें- MP की 'नन्ही परी' ने भेजी PM मोदी को राखी, चिट्ठी में लिखी जोश से भरी कविता

गौरतलब है कि दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिर ठगों की तस्वीर कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details