अजमेर. यहां सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र जयपुर रोड पर स्थित एसपी निवास के पास शुक्रवार रात एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस मामले की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास खड़े प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया गया.
अजमेर में बेकाबू कार नाले में जा गिरी गनीमत रही कि इस दौरान कार के सामने कोई मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर को भी गाड़ी से बाहर निकाला गया और उसने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते कार गड्ढे में जा गिरी. फिलहाल सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : अजमेर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान मिले दो मोबाइल फोन
वहीं हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी किशनगढ़ क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा कि ड्राइवर नशे में था. जिसके चलते संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नाले में जा गिरी. गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर के भी किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. अब सिविल थाना पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.