अजमेर.शहर के खानपुरा और सुभाष नगर फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पार करते हुए दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक नायक समाज के बताए जा रहे हैं. रामगंज थाना पुलिस ने दोनों शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के मुताबिक ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में सब्जी लोडिंग का काम करने वाले चाचा-भतीजे सुबह काम पर जाने के लिए निकले थे. सब्जी मंडी जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर का रास्ता तय करने की बजाय चाचा भतीजे रोज की तरह रेलवे ट्रैक पार कर कर रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई और दोनों ट्रेन की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गए.
ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव दूर जा गिरे. लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में किया और बाद में जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रखवाया. जानकारी के मुताबिक भतीजा 28 वर्षीय अजय खरवा के नजदीक भवानीपुरा का निवासी है. वहीं उसका चाचा 40 वर्षीय चंद्र प्रकाश नायक सुभाष नगर नायक बस्ती का रहने वाला है. 4 दिन पहले ही अजय गांव से आया था.
पढे़ं-क्यों गिरती है आसमान से बिजली, जानें कारण और बचाव के उपाय
सुभाष नगर फाटक काफी व्यस्त फाटक है. डीएफसी रेलवे ट्रैक बनने के बाद यह मार्ग भी काफी व्यस्त हो गया है. अधिकांश समय रेलवे फाटक बंद रहती है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुभाष नगर से खानपुरा फाटक तक बीच में कई मार्ग है. इन मार्ग से ब्यावर रोड पर आने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता है. यही वजह है कि लोग समय बचाने के लिए लापरवाही कर बैठते हैं और सीधे रेलवे ट्रैक पार करते है. पिछले कुछ माह से इस रेलवे ट्रैक पर कई घटनाएं हुई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.