राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : चोरी की आशंका में दो युवकों की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल - युवकों की सरेआम धुनाई

अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव में सामान भरकर जा रहे टेंपो के पीछे से असामाजिक तत्वों के चढ़ने और सामान चोरी करने की आशंका को लेकर टेंपो चालकों ने दो युलक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी को सड़क पर बेरहमी से लातो-घूंसों से मारते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस के पास ले जाया गया.

Ajmer news, youths lynched, fear of theft
अजमेर में चोरी की आशंका में दो युवकों की सरेआम धुनाई

By

Published : Aug 8, 2020, 10:37 AM IST

अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव में सामान भरकर जा रहे टेंपो के पीछे से असामाजिक तत्वों के चढ़ने और सामान चोरी करने की आशंका को लेकर टेंपो चालकों ने दो युलक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी है. वहीं दोनों को कोको बीच बाजार में बुरी तरह से पीटा गया है. वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि किस तरह से टेंपो चालक दोनों युवकों को सड़क पर बेरहमी से लातो-घूंसों से मारते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस के पास ले जा रहे हैं.

अजमेर में चोरी की आशंका में दो युवकों की सरेआम धुनाई

टेंपो चालकों ने क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को दोनों युवकों को हवाले कर दिया है. वहीं ऑटो चालक के अनुसार यह लोग आए दिन पड़ाव क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिसके बाद उन्हें रंगे हाथो पकड़े गए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. लगातार इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी से मारपीट करना शुरू कर देते हैं.

यह भी पढ़ें-भाजपा ने भी विधायकों को किया अलर्ट: बाड़ेबंदी पर क्या बोले कटारिया आप भी देखिए

सोशल साइट पर चोरों से मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पड़ाव क्षेत्र का यह वीडियो है, जहां दोनों आरोपी नाबालिग नजर आ रहे हैं. 4 से 5 लोग लगातार दोनों युवकों को मारते हुए नजर आ रहे हैं. इनके द्वारा चोरी की गई है या नहीं, यह पता नहीं है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details