अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव में सामान भरकर जा रहे टेंपो के पीछे से असामाजिक तत्वों के चढ़ने और सामान चोरी करने की आशंका को लेकर टेंपो चालकों ने दो युलक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी है. वहीं दोनों को कोको बीच बाजार में बुरी तरह से पीटा गया है. वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि किस तरह से टेंपो चालक दोनों युवकों को सड़क पर बेरहमी से लातो-घूंसों से मारते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस के पास ले जा रहे हैं.
टेंपो चालकों ने क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को दोनों युवकों को हवाले कर दिया है. वहीं ऑटो चालक के अनुसार यह लोग आए दिन पड़ाव क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिसके बाद उन्हें रंगे हाथो पकड़े गए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. लगातार इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी से मारपीट करना शुरू कर देते हैं.