राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Covid 19: अजमेर आए तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल 2 युवकों को किया गया आइसोलेट - कोरोना वायरस संक्रमण

देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लिया गया लॉकडाउन का फैसला अब बेअसर हो रहा है. इसके पीछे लोगों की लापरवाही बड़ी वजह है. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात सेंटर के आयोजन में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. अजमेर में भी दो लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

अजमेर की कबर, covid-19
तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल दो युवकों को किया गया आइसोलेट

By

Published : Apr 1, 2020, 10:26 PM IST

अजमेर.देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसके बावजूद भी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच दिल्ली के अंदर बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां तबलीगी जमात में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर से भी 2 लोग जमात में शामिल हुए थे. जिनको जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा अजमेर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों ही लोगों के परिवार की भी जांच कर रही है.

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलिगही जमात सेंटर में आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर से 7 लोग मरकज में शामिल हुए थे. लेकिन सात में से पांच लोग महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. वहीं दो लोग अजमेर के, जिन्हें गंज थाना पुलिस ने जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है.

पढ़ें:Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश

दिल्ली गेट चौकी इंचार्ज हंस पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोंगिया मोहल्ला निवासी शब्बीर और फुल गली निवासी अबरार, 9 मार्च को दिल्ली से मरकज में गए थे और 12 मार्च को अजमेर लौटे. हालांकि दोनों में फिलहाल कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. लेकिन, जानकारी मिलने पर उनकी जांच अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में की जा रही है. इसके अलावा वो लोग किन-किन लोगों से मिले थे. इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details