अजमेर.कोतवाली थाना पुलिस ने पुरानी मंडी में 21 जनवरी को हुई चोरी की के आरोपी दो चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है, जहां से दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक को पर्स चुराने के आरोप में पकड़ा गया था, जहां उस युवक के साथ उसके भाई की भीड़ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था.
थाना अधिकारी शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां चोरों से मारपीट करने वाले युवकों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे कि उन पर भी कार्रवाई की जा सके. बता दें कि पूरा मामला 21 जनवरी का है, जब पुरानी मंडी में एक महिला खरीदारी कर लौट रही थी इसी दौरान दो युवकों ने उसके पास से मोबाइल चुराने का प्रयास किया था. यह देखकर वहां मौजूद भीड़ और गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों के कपड़े उतरवा दिए और अर्धनग्न हालत में उनकी पिटाई कर दी.