अजमेर. लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर टुकड़ों में पैसे वसूल करने वाली गैंग के दो शातिर ठगों को पुलिस ने सवा साल बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों युवकों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूलतः मथुरा का रहना वाला है. सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.
सिविल लाइन थाना पुलिस क्षेत्र में रहने वाले प्रेम नारायण गर्ग सवा साल पहले लोन का झांसा देने वाली गैंग के चुंगल में फंस गए थे. उस वक्त प्रेम नारायण गर्ग ने सिविल लाइन थाना पुलिस में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस के मुताबिक लोन का झांसा देने वाली गैंग फोन के जरिए लोगों से संपर्क करती है और उन्हें झांसे में लेकर लोन स्वीकृत कराने के लिए प्रोसेसिंग फीस की मांग करती है. गैंग ने प्रेम नारायण गर्ग को 20 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा दिया था और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर टुकड़ों में उससे सवा लाख रुपए हड़प लिए थे.