अजमेर.शहर में आवासीय भूमि (Residential Land) पर अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण (Illegal Commercial Manufacturing) करवाने के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर अजमेर नगर निगम (Ajmer Nagaur Nigam) एक्शन में आ गया है. निगम ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई की है. पहली कार्रवाई वैशाली नगर ईदगाह रोड पर मुमताज नाम के व्यक्ति की संपत्ति को सीज करके की गई.
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक मुमताज आवासीय प्लॉट पर व्यवसायिक निर्माण करवा रहा था. पहले भी उसे सुनवाई के लिए नगर निगम ने नोटिस भी दिया था. लेकिन वह सुनवाई के दौरान व्यावसायिक निर्माण से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसको लेकर नगर निगम ने व्यावसायिक निर्माण पर रोक लगाते हुए संपत्ति को सीज कर दिया है.