राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: आवासीय भूखंड पर अवैध व्यवसायिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, निगम में दो संपत्तियां सीज - Illegal commercial manufacturing

अजमेर में आवासीय भूमि पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने दो बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों ही संपत्तियों को 90 दिन के लिए सीज कर दिया है.

राजस्थान न्यूज  अजमेर नगर निगम  अजमेर में आवासीय भूमि  अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण  अवैध संपत्ति सीज  ajmer news  rajasthan news  ajmer nagar nigam news  rajasthan today news  Illegal property Cease
नगर निगम ने दो संपत्तियां सीज

By

Published : Nov 5, 2020, 6:09 PM IST

अजमेर.शहर में आवासीय भूमि (Residential Land) पर अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण (Illegal Commercial Manufacturing) करवाने के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर अजमेर नगर निगम (Ajmer Nagaur Nigam) एक्शन में आ गया है. निगम ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई की है. पहली कार्रवाई वैशाली नगर ईदगाह रोड पर मुमताज नाम के व्यक्ति की संपत्ति को सीज करके की गई.

नगर निगम ने दो संपत्तियां सीज

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक मुमताज आवासीय प्लॉट पर व्यवसायिक निर्माण करवा रहा था. पहले भी उसे सुनवाई के लिए नगर निगम ने नोटिस भी दिया था. लेकिन वह सुनवाई के दौरान व्यावसायिक निर्माण से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसको लेकर नगर निगम ने व्यावसायिक निर्माण पर रोक लगाते हुए संपत्ति को सीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें:अजमेरः आरके पुरम क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर से लगाई मकानों को बचाने की गुहार...जानें पूरा मामला

नगर निगम की टीम ने दूसरी कार्रवाई वैशाली नगर में स्थित पाश्र्वनाथ कॉलोनी में अरुण सेठी की संपत्ति पर की. नगर निगम के राजस्व अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि अरुण सेठी का भूखंड पर नगर निगम की ओर से नक्शा स्वीकृत था. लेकिन अरुण सेठी ने सेटबैक पर अवैध रूप निर्माण कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details