राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उधारी पैसे मांगने पर बवाल, एक ने ब्लैकमेलिंग तो दूसरे ने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करवाया - blackmailing

अजमेर के आदर्श नगर थाने में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और नाबालिग लड़की से गैंग रेप के परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ब्लैकमेलिंग  गैंग रेप  अजमेर की ताजा खबर  क्राइम इन अजमेर  crime in ajmer  ajmer latest news  gang rape  blackmailing  ruckus on asking for borrowed money
उधारी पैसे मांगने पर बवाल

By

Published : Jun 5, 2021, 5:56 PM IST

अजमेर.आदर्श नगर थाने में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और नाबालिग लड़की से गैंग रेप के परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

थाना प्रभारी, हेमराज का बयान...

आदर्शनगर थाना पुलिस के थाना प्रभारी हेमराज ने बताया, एक पक्ष ने थाने में आकर शिकायत दी है कि उन्होंने एक महिला को पैसे उधार दिए थे. लंबे समय से महिला ने उधार की राशि वापस नहीं लौटाई तो रुपए मांगने के लिए वह उनके घर गए थे. जहां महिला ने अपनी छोटी बहन को निर्वस्त्र कर उनके सामने खड़ा कर दिया. साथ ही बदनाम करने और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी. वहीं पैसे और देने के लिए ब्लैकमेलिंग की और उन्हें मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में 1 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूली मां

इस दौरान महिला ने उनसे पैसे और मोबाइल भी छीन लिए. इस पर महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद महिला भी कुछ घण्टे बाद थाने पहुंच गई. महिला का आरोप है कि दो युवकों ने इसके घर में उसकी नाबालिग बहन के साथ गैंग रेप किया. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details