अजमेर.आदर्श नगर थाने में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और नाबालिग लड़की से गैंग रेप के परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
आदर्शनगर थाना पुलिस के थाना प्रभारी हेमराज ने बताया, एक पक्ष ने थाने में आकर शिकायत दी है कि उन्होंने एक महिला को पैसे उधार दिए थे. लंबे समय से महिला ने उधार की राशि वापस नहीं लौटाई तो रुपए मांगने के लिए वह उनके घर गए थे. जहां महिला ने अपनी छोटी बहन को निर्वस्त्र कर उनके सामने खड़ा कर दिया. साथ ही बदनाम करने और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी. वहीं पैसे और देने के लिए ब्लैकमेलिंग की और उन्हें मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया.