अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में एक पाकिस्तानी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस को अंदेशा है कि इन आरोपों से धोखाधड़ी के विभिन्न मामले सामने आएंगे.
धोखाधड़ी मामले में एक पाकिस्तानी सहित 2 लोग गिरफ्तार मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मामला 27 सितंबर 2019 का है. जब परिवादी अंकुर दत्ता ने शिकायत दी कि उसके पास कस्टम अधिकारी बंद कर किसी राजेंद्र दत्ता का फोन आया और उसने मेरी परिचित सुनीता का नाम बताकर कस्टम का माल पकड़ने की बात कह कस्टम ड्यूटी जमा कराने की बात कही. उसने कहा कि सुनीता के पास 80 लाख की ज्वेलरी और 71 लाख की डीडी है. लेकिन महिला दस्तावेज लाना भूल गई.
पढ़ें- कोटा: JK लोन अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप, 8 माह की गर्भवती महिला की मौत
मुकेश चौधरी ने बताया कि सूचना पर उसने उसके अकाउंट में अलग-अलग दिन करीब 1 लाख 35 हजार रुपए जमा करवाए और जब मामला सामने आया तो वह फर्जी था. परिवादी की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए दिल्ली निवासी राजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बड़े मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस मामले में पाकिस्तान के पेशावर निवासी जोगा सिंह उर्फ जगजीत सिंह शामिल है. जो वीजा पर दिल्ली में निवास कर रहा है. जिस पर पहले से ही कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे 3 दिन तक कड़ी पूछताछ की जाएगी. वहीं, पुलिस को अंदेशा है कि दोनों आरोपियों से धोखाधड़ी के कई मामले उजागर हो सकते हैं. दोनों आरोपी विदेश से आयात निर्यात करने वालों पर नजर रखते थे और उनसे धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम करते थे.