ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर सदर थाना पुलिस ने लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले 2 झोलाछाप चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के क्लिनिक से दवाईयां भी बरामद की है. बता दें कि ये ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से और बिना लाईसेंस के प्रैक्टिस कर लोगों की जान जोखिम में डालने का काम करते थे.
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने बुधवार को शहर के ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. सदर थाने के दीवान विश्राम मीणा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से और बिना लाईसेंस के प्रैक्टिस कर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले रतनपुर, पश्चिम बंगाल हाल, अतीतमंड निवासी सूमंगर उर्फ राजाराय पुत्र स्वप्नराय और सेंदरिया, बसंत बिहार कॉलोनी निवासी प्रणव मंडल पुत्र अनंत मंडल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक से दवाईयां भी जब्त की है.